24 C
en

प्लास्टिक बन्द को लेकर निकाली गई शव यात्रा, लोगों को किया गया जागरूक



बस्ती: सरकार प्लास्टिक बंद करने के लिए प्रयासरत है, इसे बंद करने के लिए सरकार क़ानून भी बना रखा है लेकिन अच्छी तरह से इम्प्लीमेंट न होने के कारण लोग अब भी काफ़ी मात्रा में प्लास्टिक एवं पालीथीन का प्रयोग कर रहे है, इसके लिए आवश्यकता है लोगों को जागरूक करने की, जिससे लोग सिंगल यूज़ पालीथीन और प्लास्टिक कचरे से होने वाले दुष्परिणामो को जाने और अपने दैनिक जीवन में इसका प्रयोग बंद कर सके,  वि. ख.बहादुरपुर के ग्राम पंचायत पोखरनी में तैनात सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती अपने साफ सफाई के दौरान लोगों के द्वारा फेंके गये सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करने की एक पहल शुरू कर रखी है इसे बेचकर वह अपने तैनाती ग्राम पंचायत में आय का एक साधन भी बना दिया है अभी अपनी नवीन तैनाती गांव पोखरनी से सूरज ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रित कर और उसे बेचकर रू 124/- आय अर्जित किया जिसे ग्राम पंचायत के ओ. यस. आर. खाते में जमा कर जनपद का दूसरा गांव बना दिया,  इसके पहले वि. ख-.बस्ती सदर का ग्राम पंचायत महसों ने सर्वप्रथम ओ. यस. आर. खाते में ग्राम पंचायत से आय अर्जित कर जमा किया है, यह खाता ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक द्वारा गांव में डिजिटल सेवा को बढ़ावा देगा, 

ग्राम पंचायत के लोगों के जागरूक करने में भी सूरज ने अहम भूमिका निभाया, सूरज ने लोगों को प्लास्टिक मुक्त अभियान से जोड़ने के लिए गांव प्लास्टिक के पुतला बना कर बांस और सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बोतलों एवं गिलास , फाइवर से बने दोना-पत्तल एवं पालीथीन से अर्थी सजाकर अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर  गांव में प्लास्टिक शव यात्रा निकालकर जागरूक किया, जिसके इस कार्य की प्रशंसा जिला प्रशासन भी कर रहा है, 

सूरज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा फेंके गये सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पालीथीन से गांव की नालिया कुछ ही समय में जाम हो जाती है, जिससे काफ़ी परेशानी होने लगता है, अब लोगों की जागरूकता ही अद्वितीय प्रयास है उसके इस कार्य से ग्रामीणों में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बंद करने का एक अलग उत्साह दिखा, उसने इस कार्य में A.D.O पंचायत जयप्रकाश राय से सहयोग मांगा, उसने प्रसन्ता पूर्वक पडोसी गांव में तैनात सफाई कर्मचारी अनिल कुमार, राजेश कुमार, शिव राम, जितेंद्र कुमार, बालकृष्ण, एवं सबीहुल हँसन को सहयोग के लिए भेजा. एवं प्लास्टिक शव यात्रा के लिए विद्यालय के अध्यापक पंकज कुमार एवं राजेश कुमार एवं विद्यालय के बच्चे एवं ग्रामीणों  ने सहयोग किया। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment