Bahraich news: जन-जन को मतदान का सन्देश देने में सफल रही मानव श्रृंखला डीएम ने दिलायी सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
श्री मरीमाता मन्दिर से कोतवाली देहात तक जनपद वासियों ने बनायी मानव श्रृंखला
जन-जन को मतदान का सन्देश देने में सफल रही मानव श्रृंखला
डीएम ने दिलायी सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
बहराइच। राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में सजग होकर मतदान करने की आवाज जन-जन तक पहुचाए जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(स्वीप 0189 राम्या आर. के कुशल नेतृत्व में जनपद में अभिनव पहल के तहत श्री मरीमाता मन्दिर के प्रवेश द्वार से कोतवाली देहात तक लगभग 05 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिसमें लगभग 8000 जनपद वासियों द्वारा पूरे उत्साह व उमंग के साथ प्रतिभाग किया गया।
मानव श्रृंखला की विशेषता यह रही कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के आहवान पर मानव श्रृंखला के निर्माण में समाज के सभी वर्गों के स्त्री,पुरूष व युवाओं,शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाऐं, छात्र- छात्राएं,प्रबुद्धजन,मीडिया कर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन,नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं, उद्यमियों, व्यापारियों, जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।मानव श्रृंखला में सम्मिलित होते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के साथ मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए आवाहन किया कि मतदान दिवस 13 व 20 मई 2024 को आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव,मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा,ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी,नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर,उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्तराम तिवारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment