24 C
en

Ballia: भीषण गर्मी में जाकिर हुसैन की अनोखी पहल


बलिया: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज चौराहा पर निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन श्री मती रामरतिया देवी धन निरंकारी संघ के सदस्य के द्वारा हुआ। बलिया के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन के द्वारा संस्था के माध्यम से प्याऊ का उद्घाटन श्री राम रतिया देवी से कराया गया। हुसैन ने सरकार से प्रशासन से मांग किया कि गर्मी की तपती धूप और 44 डिग्री तापमान में लोग घर से काम के लिऐ, अन्य रोजगार, कोर्ट कचहरी के लिए एवं तहसील पर  निकले हैं उनको हर जगह कहीं ना कहीं जल चाहिए कहा काम के सिलसिले में घर से निकले हुए बलिया जिले के तमाम लोग शहर में आते हैं बहुत कम ऐसी जगह है जहां सरकार ने प्रशासन ने नल लगाई है। अनुरोध किया कि शासन प्रशासन से जल ही जीवन है जनता ही जीवन है जनता के लिए अच्छा कार्य करे। जनता का भला हो सके। जगह-जगह आरो नहीं तो अच्छा पेयजल लगाया जाए।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment