24 C
en

UP News: ट्रेन में बिरयानी खाना पड़ा महंगा, दर्जनों की तबियत बिगड़ी



कानपुर: यशवंतपुर से गोरखपुर जा रही गोरखपुर यशवंत एक्सप्रेस के सी के 3 कोचों में लगभग 60 से अधिक यात्रियों ने नागपुर में ऑनलाइन एप से ऑर्डर देकर अंडा बिरयानी व अंडा करी मंगा कर खाया, खाते ही अचानक यात्रियों को उल्टी दस्त होने लगे नागपुर से कानपुर सेंट्रल तक यह यात्री परेशान रहे खाना परोसने वाली कंपनी के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं यात्रियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर ट्रेन को पहले झांसी में रोका गया। डॉक्टरों की टीम ने 48 यात्रियों का चेकअप कर दवा दी, फिर कानपुर सेंट्रल पर रेलवे के सीएमएस रविंद्र ने टीम के साथ 18 यात्रियों का चेकअप किया। 10 को उल्टी की शिकायत थी दवा देने के बाद ट्रेन को 21 मिनट बाद रवाना किया जा सका। ट्रेन में पैंट्रीकार  न होने से एसी कोच b1 से b8 कोच तक के 66 यात्रियों ने बल्लारशाह स्टेशन पर डिनर में अंडा करी अंडा बिरयानी और करी चावल का पैकेट बुक कराया था। जिसे खाने के यात्रियों की तबियत बिगड़ गई।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment