बसपा प्रत्याशी ने हरैया विधानसभा में जनसंपर्क कर , मांगा समर्थन
बस्ती: बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा ने अपने चुनावी अभियान को गति देते हुए हर्रैया विधानसभा में लोगों से सम्पर्क कर सहयोग मांगा है। विशेषरगंज बाज़ार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं 2014 में हरीश द्विवेदी के लिए अकेला लड़ सकता हूँ तो ये लड़ाई तो बस्ती के लाखों कार्यकर्ताओं की है और मेरी है इसको तो मैं और मज़बूती से लड़ूँगा और सिर्फ़ लड़ूँगा ही नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ता साथियों के बल पर जीतूँगा भी,
सभा को संबोधित करते हुए एक समय ऐसा भी आया कि वो अपने पिता की बात को याद करते हुए भावुक भी हो गये और बताया की वो अपने पिता की बात को ब्रम्हवाक्य मानते हैं और उनका पालन भी करते हैं।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा की बस्ती की जनता जानती है कि ये दोनों प्रत्याशी कितने ईमानदार और लोगों को सम्मान देने वाले हैं और बस्ती के विकास को ले कर इनके इरादे क्या हैं साथ में ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो सांसद बनते हैं तो उनकी प्राथमिकता सहारा में डूबे लोगों के पैसों को उनको दिलवाना और बस्ती के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना होगा। इस दौरान कई लोगों ने भाजपा छोड़कर बसपा की सदस्यता भी ली है।
Post a Comment