24 C
en

घर में जबरन ताला लगाने का आरोप, न्याय दिलाने की मांग

 


बस्ती।  नगर थाना क्षेत्र के दुबखरा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सीताराम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मारपीट के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग किया है।
एसपी को भेजे पत्र में दुर्गा प्रसाद ने कहा है कि उनके पिता का निधन 20 वर्ष पूर्व हो चुका है। वह  पैतृक सम्पत्ति के 1/3 भाग का स्वामी है। उसकी माता शान्ती देवी, भाई लक्ष्मी प्रसाद, भाई की पत्नी सोनी देवी आये दिन सम्पत्ति को लेकर विवाद किया करते हैं। मकान के एक कमरे में उसे हिस्सा मिला है जहां वह परिवार के साथ गुजर बसर करता है। उक्त लोग उसे घर से निकाल देने का षड़यंत्र  कर रहे हैं। मजबूर होकर उसने गांव के बाहर खेत में दीवार जोड़वाकर टीन शेड डालकर मकान बनवाया है। सोमवार 24 जून को लगभग 7 बजे वह पैतृक मकान के कमरे में रखा सामान लेने गया तो उसके कमरे में दूसरा ताला लगा मिला। उसने ताला खोलने का अनुरोध किया तो लक्ष्मी प्रसाद व सोनी देवी उग्र होकर हमलावर हो गये और गालियां दी। लक्ष्मी प्रसाद ने ईटे से पैर की उंगली खून दिया। लक्ष्मी प्रसाद व सोनी देवी ने जान से मार देने की धमकी भी दिया। गोहार लगाने पर गांव के लोग पहुंचे और बीच बचाव किया।
दुर्गा प्रसाद ने मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही अपने कमरे का ताला खोलवाने की मांग किया है।  
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment