Basti News: संचारी रोग के रोकथाम एवं स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ शुभारंभ
बस्ती: आज संचारी रोग के रोकथाम एवं स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर विकास क्षेत्र बस्ती सदर में किया गया। रैली का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी एवं ब्लॉक अध्यक्ष शैल शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम के लिये बच्चों को साफ सफाई से रहने, मास्क लगाने,घरेलू मक्खी की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।
सभी अध्यापकों को विद्यालय में नामांकन वृद्धि हेतु आदेशित किया गया कि घर-घर जाकर अभिभावकों से सामुदायिक सहभागिता करते हुए विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रेरित करें जिससे बस्ती सदर ब्लॉक जनपद में नामांकन में सबसे अव्वल रहे।
कार्यक्रम में ब्लॉक मंत्री विजय प्रताप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश पांडे, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल भारती, अवध नारायण शुक्ला, उपाध्यक्ष विनोद गौतम, उपाध्यक्ष पियूष मौर्य, मीडिया प्रभारी योगेंद्र शुक्ला, आशुतोष शुक्ला ,आलोक शुक्ला, पूजा शर्मा तथा समस्त विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
Post a Comment