लालगंज थाने पर तैनात नायब दरोगा को माला पहनाकर किया गया विदाई
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती..... सोमवार को लालगंज थाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ के नेतृत्व में नायब दरोगा ऋषिदेव प्रसाद, कुलदीप यादव और हेड कांस्टेबल ऋषि कपूर का सिद्धार्थ नगर जिला में स्थानांतरण होने पर मुँह मिठाकर और माला पहनाकर उन सभी लोगों का विदाई किया गया ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है इससे सबको गुजरना पड़ता है। इस अवसर पर थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
Post a Comment