जन्म दिन पर याद किये गये गांधीवादी विचारक वंशीधर दूबे
बस्ती । प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक एवं कला प्रसार समिति के उप सभापति स्वर्गीय वंशीधर दूबे को उनके 84 वे जन्म दिन पर याद किया गया। गांधी कला भवन को नई ऊंचाई देकर वैचारिक केन्द्र बनाने वाले वंशीधर दूबे की जयन्ती पर कला प्रसार समिति के सचिव एवं उनके पुत्र हरिनरायन स्वरूप के संयोजन मंे गांधी कला भवन स्थित महात्मा गांधी और वंशीधर दूबे की प्रतिमा पर परिजनों और समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा किया।
कला प्रसार समिति के सचिव हरिनरायन स्वरूप ने बताया कि उनके पिता आखिरी सांस तक महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया और गांधी कला भवन जो प्रमुख विचार केन्द्र के रूप में विकसित हो चुका था वहां जबरिया विकास प्राधिकरण कार्यालय खोल दिया गया। इस कारण से जनपद के लोगों ने एक महत्वपूर्ण स्थान खो दिया। गांधी कला भवन की तरह एक अन्य स्थान पर बापू पर केन्द्रित भवन बनाने की दिशा में प्रयास चल रहा है जो शीघ्र ही सबके संयुक्त प्रयास से मूर्त रूप लेगा।
प्रमुख गांधीवादी विचारक वंशीधर दूबे केे 84 वे जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल, श्रीकान्त पाण्डेय, श्रीमती पूनम, सीमा, रश्मि, श्रेष्ठा तिवारी, पूजा चौधरी, महेश चौधरी, दिलीप कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव,, सूर्यकान्त तिवारी, अरविन्द तिवारी, पदमेश दूबे, अक्षय दूबे, उदय स्वरूप, आदि शामिल रहे।
कला प्रसार समिति के सचिव हरिनरायन स्वरूप ने बताया कि उनके पिता आखिरी सांस तक महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया और गांधी कला भवन जो प्रमुख विचार केन्द्र के रूप में विकसित हो चुका था वहां जबरिया विकास प्राधिकरण कार्यालय खोल दिया गया। इस कारण से जनपद के लोगों ने एक महत्वपूर्ण स्थान खो दिया। गांधी कला भवन की तरह एक अन्य स्थान पर बापू पर केन्द्रित भवन बनाने की दिशा में प्रयास चल रहा है जो शीघ्र ही सबके संयुक्त प्रयास से मूर्त रूप लेगा।
प्रमुख गांधीवादी विचारक वंशीधर दूबे केे 84 वे जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ल, श्रीकान्त पाण्डेय, श्रीमती पूनम, सीमा, रश्मि, श्रेष्ठा तिवारी, पूजा चौधरी, महेश चौधरी, दिलीप कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव,, सूर्यकान्त तिवारी, अरविन्द तिवारी, पदमेश दूबे, अक्षय दूबे, उदय स्वरूप, आदि शामिल रहे।
Post a Comment