24 C
en

Basti News: सामाजिक सरोकारोें से जुड़ेगा होटल क्लार्कइन-राकेश श्रीवास्तव

 


पिता का सपना पूरा हुआ, मां ने किया उद्घाटन
बस्ती। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस फौव्वारे के निकट अत्याधुनिक सुविधाओं से समृद्ध होटल क्लार्कइन का उद्घाटन उद्योगपति डा. राकेश श्रीवास्तव, ई. आशीष श्रीवास्तव की  वयोवृद्ध माता श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने किया। मंगलवार को पत्रकारों से  बातचीत में राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह होटल उनके पिता स्वर्गीय रमेश चन्द्र श्रीवास्तव का सपना था, इसे पूरा करने में वक्त लगा। इस होटलका निर्माण केवल धन कमाने के उद्देश्य से नहीं किया गया है। पूरा प्रयास होगा कि बेहतर सुविधा के साथ ही होटल क्लार्कइन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बने। यहां अत्यन्त अल्प धनराशि का योगदान कर सभागार में संगोष्ठी, वैचारिक विमर्श, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो। इससे शहर बौद्धिक रूप से समृद्ध होगा। उन्होने प्रेस क्लब को 7 वायु शीतित मशीन ए.सी. भेट किया जिससे प्रेस क्लब संसाधनोें से समृद्ध हो।



पत्रकारों से विस्तार से बातचीत में उद्योगपति डा. राकेश श्रीवास्तव, ई. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि क्वांटम गु्रप भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में होटल कारोबार के साथ ही आई.टी. के क्षेत्र में सक्रिय है और कन्सलटेन्सी सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे नई पीढी तकनीक के नये स्वरों को समझे और अपना इच्छाओें का आकाश छू सके। कहा कि बस्ती, सिद्धार्थनगर उनकी जन्म भूमि है और वे अपनी माटी, संस्कृति से जुडा रहना चाहते हैं। कहा कि इस मिट्टी और पूर्वजों के आशीर्वाद का फल है कि क्वांटम गु्रप उपलब्धियों के साथ ही मानव सरोकारों के सृजन से जुड़ा हुआ है। परस्पर समन्वय, ज्ञान का आदान प्रदान, करूणा, प्रेम, मैत्री हमारी पूंजी है। होटल क्लार्कइन में इसकी झलक सदैव दिखायी पड़ेगी। यह हमारे परिजनों के इच्छा से जुड़ी इमारत नहीं वरन विचारों का भवन है।



उदघाटन अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री संजय निषाद, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ,राजेन्द्र नाथ तिवारी , जिला पंचायत  अध्यक्ष संजय चौधरी, डॉ० नवीन श्रीवास्तव,दिनेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सिद्दार्थ श्रीवास्तव, एहतेशाम,राहुल श्रीवास्तव,अविनाश सिंह, भक्ति नारायण, अनमोल रतन पाण्डेय, रिंकू श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. नवीन श्रीवास्तव,अभिषेक, मो०दानिश के साथ ही पूर्वान्चल के राजनीतिक,सामाजिक सरोकारोें से जुड़े लोग, उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/