दिल्ली में युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री से भेंट, बस्ती को खेल प्रतिभा खोज केंद्र बनाने का निवेदन
नई दिल्ली। नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष श्री भावेष पाण्डेय ने आज भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे से दिल्ली में औपचारिक भेंट की। इस दौरान युवाओं और खेल से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
भेंट के दौरान श्री पांडेय ने बस्ती को खेल प्रतिभा खोज केंद्र (Sports Talent Search Centre) के रूप में विकसित किए जाने का निवेदन किया। उन्होंने मंत्री महोदया को अवगत कराया कि बस्ती ज़िले में खेल की अपार संभावनाएँ मौजूद हैं और यहाँ के युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं।
श्री पांडेय ने मंत्री जी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगातार युवाओं और खेल के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं ने स्थानीय स्तर पर खेल को नई दिशा दी है और युवाओं को प्रोत्साहन मिला है।
श्रीमती रक्षा खडसे ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को अवसर और मंच उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Post a Comment