Job Alert
letest news
Maharajganj
Uttar Pradesh
25 मार्च को अयोजित होगा रोजगार मेला
महमूद आलम
महराजगंज/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माधोनगर महराजगंज नोडल प्रधानाचार्य अमित कुमार मध्देशिया द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया हैं कि आई0टी0आई0उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों हेतु 25 मार्च 2022 को रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ होगा। रोजगार मेले में एल एण्ड टी, भारत हैवेल्स इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, श्री साई सर्विसेज, वैन इण्डिया प्रा0लि0,एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लि0 सहित अन्य कम्पनियां भी उपस्थित रहेंगी । इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को समय से उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Via
Job Alert
Post a Comment