Basti News: नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा हेतु निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के कप्तानगंज ब्लाक में स्थित हनुमान गढ़ी सम्मय माता मन्दिर कठार जंगल में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के प्रथम दिवस में बाजे गाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। एवं मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज दिगंबर अखाड़ा चित्रकूट बैठक पोखरा सरकार ने बताया कि प्रभु श्रीराम का नाम ही इंसान को भवसागर से पार कर सकता है। इस कथा से समस्त क्षेत्र आमजन मानस में अमन-चैन सुख समृद्धि व दैवीय आपदा जैसी बाधाओं से मुक्ति के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है इस मौके पर आचार्य सत्यनारायण दास पप्पू मिश्रा , अवध नारायण सिंह , मकबूल अली , खुर्री सिंह , सुनील यादव , अजय प्रजापति , सत्यराम मिश्रा , निलेश सिंह , व कार्यक्रम के मुख्य यजमान विष्णु दत्त मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी शुशीला देवी ,सुशीला गार्गी सुनीता रागिनी पिंकी सोनी गीता सौम्या पूजा कीर्ति श्रद्धा निधि कुशलावती सोनमती आदि भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
Post a Comment