24 C
en

पत्रकार को मातृशोक, शोकसभा कर साथियों ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव की माताजी को साथियों ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव की माता का निधन, साथियों में शोक




बस्ती, 24 मई। पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव की माता जी के निधन से शोकाकुल साथी पत्रकारों ने प्रेस क्लब सभागार में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। सर्वेश श्रीवास्तव की माता जी मां चंद्र मोहिनी श्रीवास्तव का शुक्रवार को सुबह 6.00 बजे निधन हो गया था। शोकसभा के दौरान पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति और शोककाकुल परिवार को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।

इससे पूर्व अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने मृतात्मा के जीवन को समाजोपयोगी बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षिका के रूप में अपने कार्य से समाज का मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्रकाश चंद्र गुप्ता, जयंत कुमार मिश्रा, राजेंद्र नाथ तिवारी, कृष्ण देव मिश्र, विपिन बिहारी तिवारी, मजहर आजाद, बृजेश कुमार शुक्ल, राघवेंद्र प्रसाद मिश्र, अनुराग कुमार श्रीवास्तव तबरेज आलम चंद्रभूषण श्रीवास्तव, वशिष्ठ कुमार पांडे, देवेंद्र पांडे, चंद्र प्रकाश शर्मा, राकेश चंद्र श्रीवास्तव, सोहन सिंह, राजेंद्र, महेंद्र कुमार तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, संदीप गोयल, वशिष्ठ कुमार पांडेय, लवकुश सिंह, राजेश कुमार पांडे, ब्रह्मदेव पांडे, डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव, शिव प्रकाश गौड़ आदि उपस्थित रहे।
Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment