24 C
en

UP News: विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवक ने लगाई दंडवती परिक्रमा, बना चर्चा का विषय



मथुरा। मांट का ये व्यक्ति जो दंडवती परिक्रमा कर रहा है ये कोई धार्मिक परिक्रमा नहीं कर रहा है ये बिजली विभाग में भ्रष्टाचार से आहत तहसील में एस डी एम से अपनी पीड़ा लेकर पहुंचा है। जिसको देखने के लिए तहसील परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई सभी लोग आश्चर्य चकित हो गए। शिकायत करता रमाकांत पाठक पुत्र श्री मनीराम निवासी सुरीर कला का है। 

रमाकांत के मुताबिक मेरे घर का बिजली कनेक्शन संख्या 9383017000 का मीटर लोड पहले चार किलोवाट का कर दिया था। इसके बाद मेरे बुजुर्ग पिताजी जिनकी आयु 65 वर्ष है। छह महीने तक भाग दौड़ करते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। रमाकांत ने बताया कि अधिशासी अभियंता के ऑपरेटर विवेक कुंतल से मिला तो उन्होंने एक हजार रुपए खर्चा पानी लेकर मेरा काम कर दिया और अब मेरा कनेक्शन तीन किलोवाट का कर दिया है। इस समस्या को लेकर में एस डी एम साहब से मिलने आया हूं। हाथ में नारियल लेकर दंडवती परिक्रमा करने का ये विरोध करने का अंदाज अलग है। वहीं उपजिलाधिकारी मांट ने बताया कि एक व्यक्ति बिजली समस्या को लेकर आया था जिसकी बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके आठ दिन में समाधान करने की बात कही है।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment