24 C
en

हाता बेला हरैया के पूर्व प्रधान ने थानाध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप



महमूद आलम

 बृजमनगंज महाराजगंज/ थाना क्षेत्र बृजमनगंज की ग्राम पंचायत हाता बेला हरैया के निवासी पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पुत्र  गोली ने थानाध्यक्ष बृजमनगंज पर होली के दिन मारने पीटने का आरोप लगाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है। उक्त आशय का एक पत्र दिनेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दिया गया।मिली सूचना के अनुसार दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे सहयोगी गणेश जायसवाल जो नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी हैं बृजमनगंज थाना परिसर में एक झगड़े का सुलह समझौता कराने गए हुए थे मैं भी उनके साथ था। इसी बीच वर्तमान थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह की नजर जैसे ही मुझ पर पड़ी उन्होंने गुस्से में आकर मुझे गाली गुप्ता देना शुरू कर दिया, साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा यदि समय बर्बाद करने के लिए थाने आओगे तो तुम्हें विभिन्न धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही करूंगा। भद्दी भद्दी गालियां देते हुए थानाध्यक्ष मुझे पीटने लगे आवाज सुनकर कस्बे के लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया। थानाध्यक्ष ने धमकी देते हुए कहा की यदि फर्जी बात करोगे तो आगे भी तुम्हारे साथ कड़ाई से पेश आया जाएगा।

दिनेश कुमार कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं उनकी पीड़ा को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने भी पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा की गई कार्यवाही की कड़ी निंदा की गई है ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment