10th
12th
up board exam 2022
up police
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान आएंगे अच्छे परिणाम
UP: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परिक्षाएं कल से शुरू हो रही है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। कल से शुरू हुए एग्जाम 12 अप्रैल 2022 तक चलेंगे। बोर्ड ने पहले ही परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया था। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पा सकता है।
वेबसाइट का पता है - upmsp.edu.in
इन बातों का रखें ध्यान -
प्रवेश पत्र में दिए निर्देश पहले से पढ़ लें और उसी के अनुरूप व्यवहार करें.
सेंटर पर समय से पहले पहुंचे और संभव हो तो आज ही देख लें कि सेंटर कहां है।
अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी, ईयर फोन आदि परीक्षा में न ले जाएं।
साथ में पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल रख सकते हैं।
परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।
कोई भी एक्सेसरीज या गोल्ड की ज्यूलरी आदि पहनकर न जाएं
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में करीब 51 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल 8873 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परिक्षा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
सबसे पहले प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें,
जो प्रश्न अच्छी तरह याद है उसे पहले लिखें
समय का पूरा ध्यान रखें
जो प्रश्न न आता हो उस पर अनावश्यक समय खर्च न करें
Via
10th
Post a Comment