24 C
en

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिसवा बुजुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुना

बस्ती। रविवार को भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने सोनहा मंडल में भानपुर नगर पंचायत के ग्राम सिसवा बुजुर्ग बूथ संख्या 165 पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुना। इस बार मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम की 87वीं कड़ी का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रति माह मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधे जुड़ते हैं। ‘मन की बात’ के इस संस्करण में में प्रधानमंत्री ने अनेक विषयों पर बात की। कहा कि अगले महीने बहुत से पर्व-त्योहार आ रहे हैं। कुछ ही दिन बात ही नवरात्र है। नवरात्र में हम व्रत-उपवास, शक्ति की साधना करते हैं, शक्ति की पूजा करते हैं, यानी हमारी परम्पराएं हमें उल्लास भी सिखाती हैं और संयम भी। इस अवसर भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ दुबे, सोनू पाठक, चंद्रप्रकाश दुबे, परशुराम, रविंद्र नाथ, रघुपति सहाय, डॉ. सच्चिदानंद दुबे, डॉ. प्रमोद कुमार, मोनू पाठक, रमेश मिश्र, बृजेश पांडेय, पंकज पाठक उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/