24 C
en

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक



महमूद आलम

महराजगंज/विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वनग्राम चेतरा में "हमारा ग्रह और स्वास्थ्य" विषय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संगोष्ठी का जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार  की अध्यक्षता में आयोजन कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

        बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामीणों से संवाद किया गया। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये। कैम्प में ग्रामीणों द्वारा आवास का मुद्दा उठाया गया। जिलाधिकारी महोदय ने लाभर्थियों की सूची को सत्यापित कर आवास हेतु आवेदन कराने के लिए ग्राम सेक्रेटरी को निर्देशित किया। वनग्राम में बिजली की समस्या की बात भी बताई गयी। जिलाधिकारी महोदय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही बिजली की समस्या का निराकरण कर दिया जायेग। बरसात में संपर्क मार्ग बाधित होने की समस्या भी ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को बतायी गयी, जिसके निराकरण के लिए सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान को वन विभाग से समन्वय करते हुए मनरेगा के माध्यम से खड़ंजे की मरम्मत का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को कृषि योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कानूनगो व लेखपाल को खतौनी के ऑनलाइन पंजीकरण को शुरू करने का निर्देश दिया। गांव में पीने हेतु स्वच्छ पानी के लिए पानी की टंकी और हर घर मे कनेक्शन अतिशीघ्र उपलब्ध कराने आश्वासन भी जिलाधिकारी  महोदय ने दिया।

       जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्वास्थ्य एक अत्यंत जरूरी विषय और हमे इसकी उपेक्षा कत्तई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ए.एन.एम को हफ्ते में एक दिन एम्बुलेंस के साथ आकर नियमित रूप से गाँव मे आकर गर्भवती महिलाओं व अन्य लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आवश्यक होने पर गंभीर मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाना सुनिश्चित करें।

      जिलाधिकारी महोदय ने आशा कार्यकत्री से गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रधान व आशा को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं के खून की जांच को नियमित रूप से कराएं। उन्होंने गाँव मे कोविड सहित अन्य   टीकाकरण को नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया। 

       इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने संगोष्टी के उद्देश्य की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के संदर्भ में जरूरी निर्देश व सुझाव दिये। उन्होंने ग्रामीणों को एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के नियमित संपर्क में रहने का सुझाव दिया ताकि स्वास्थ्य के मसले पर उनसे सही सलाह और आवश्यक होने पर चिकित्सीय सहायता मिल सके। उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी ग्रामीणों से निरंतर संपर्क में रहने का निर्देश दिया। 

            बैठक में स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के  पदाधिकारी  समेत ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/