24 C
en

पैसा मांगने पर दुकानदार पर चाकू से हमला आरोपी फरार



महमूद आलम 

महराजगंज -बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौराहे पर रिजवान नाम का एक व्यक्ति अंडा चाउमीन एवं भुजा लिटी का दुकान लगाता है वहीं कुछ दूर पे 100 मीटर की दूरी पर देसी शराब की दुकान भी है जहांँ पर शराबियों का आये दिन जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है, मिश्रौलिया गांँव का ही एक व्यक्ति मिथिलेश पुत्र स्व० चिनक शराब पीकर रिजवान की दुकान पर अंडा सिगरेट और गुटका लिया और जब दुकानदार के पैसा मांगने पर वह भड़क गया ,और उसी के दुकान पर रखा हुआ अंडा और अन्य सामान रोड पर फेक दिया और चाकू से दुकानदार रिजवान के ऊपर हमला कर दिया ,जिससे वह लहूलुहान हो गया!

और हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया और दुकानदार रिजवान द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो देखें की रिजवान लहुलहन है, तुरंत पीड़ित व्यक्ति ने 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/