24 C
en

रामनगर में भी चला बाबा का बुलडोजर, कई झिपड़ियाँ ध्वस्त

महमूद आलम महाराजगंज: जिले के नौतनवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर टोला पोखरहवा में सालों से रह रहे दर्जनों परिवार के झोपड़ी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। बता दें कि यह लोग सरकारी जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रहे थे। प्रशासन ने बताया यह लोग पोखरी बीट वह बंजर के जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे थे अब प्रशासन ने उस जगह से लोगों को हटाकर पोखरी भीट की जमीन को खाली करवा दिया है, जब झोपड़ियों पर बुलडोजर चला रहे थे तब इस मौके पर वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात थी! झोपड़ी में रह रहे लोगों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह सालों से अपने परिवार के साथ यहां रह रहे थे उनके पास रहने को कोई और दूसरा जगह नहीं है, ऐसे में वह अपने परिवार को लेकर कहां जाएं प्रशासन ने कल नोटिस दिया और आज उनके घर को बुलडोजर चला दिया, इनमें से तीन लोगों के घर शादी भी पड़ी हुई है ऐसे में पूरा परिवार परेशान हाल में है इस मामले में तहसीलदार नौतनवा मुकेश सिंह ने बताया की पोखरी भीट कुछ बंजर जमीन और कुछ लोग कब्जा कर रहे थे जिन को नोटिस देकर खाली कराया जा रहा है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/