प्रेस क्लब में आप द्वारा मनाई गई महाराज गुह्यराज निषाद की जयंती
यूपी: बस्ती प्रेस क्लब में महाराज हुए गुह्यराज निषाद की जयंती का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि के रुप में जगराम निषाद रहे मौजूद बता दें कि बस्ती प्रेस क्लब के सभागार में आज महाराज गुह्यराज निषाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई इस दौरान प्रभु श्रीराम के साथ वह राज के संबंधों की चर्चा विस्तार से वक्ताओं ने की इस दौरान समारोह की अध्यक्षता दयाराम निषाद ने की कार्यक्रम संयोजक के रूप में इंजीनियर राजबहादुर निषाद मौजूद रहे कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद रामनाथ गौतम डॉ राम सुभाष वर्मा मिथिलेश भारती लक्ष्मी यादव ओमकार निषाद आरडी निशांत रामप्रीत निषाद श्याम लाल निषाद सोमनाथ निषाद संत जी अनिल कुमार निषाद अरविंद कुमार निषाद एडवोकेट पत्रकार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment