बिजली विभाग की लापवाही ट्रांसफार्मर जलने से कई घरों की बिजली गुल
महमूद आलम
महराजगंज जिले में उपनगर कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव बड़हरा इन्द्र दत्त में लगभग 72 घंटो से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिससे गाँव के 200 परिवारों को बिजली नहीं मिल रही हैं और वे अँधेरे में रहने को मजबूर हैं. बिजली विभाग के आलाधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और ना ही किसी अधिकारी ने गाँव जाकर मुआयना करने की जहमत उठाई.
72 घंटो से जला हुआ है ट्रांसफार्मर:
एक ओर प्रदेश सरकार और उर्जा मंत्री 24 घंटे और हर गाँव तक बिजली पहुंचाने का दावा करते हैं, वहीं प्रदेश में खराब बिजली व्यवस्था और आपूर्ति को लेकर बार बार शिकायत करने पर भी मामले को गम्भीरता से नहीं लेते. प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी का ऐसा ही एक मामला महराजगंज जिले का है.वहीं बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीण ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के जेई और उनके अधिकारियों से सूचित किया
ट्रांसफार्मर बदलना तो दूर की बात हैं कोई देखने तक नहीं आया कि आखिर समस्या क्या और कितनी है. वहीं कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के आलाधिकारियो से की है। परंतु ग्रामीणों को केवल निराशा ही हाथ लगी है।100 घर अँधेरे में:
ट्रान्सफार्मर खराब होने की वजह से गाँव के 200 परिवार तकरीबन 72 घंटो से अँधेरे में रहने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा समस्या तो उन परिवारों के बच्चों की जो पढाई को लेकर एग्जाम दे रहे हैं जो बिजली विभाग की अनदेखी और ढुलमुल रवैये के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के प्रति आक्रोश हैं. गाँव के ही समाजसेवी वशीम खान और फकरुद्दीन ने इस बारे में बताया कि जब अधिकारी के पास जाते हैं, तो वे कहते है कि कल आकर ठीक कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक तो तीन दिन यानी कि 72घंटा बीता है अब देखना यह है की क्या बड़हरा इन्द्र दत्त में ट्रांसफॉर्मर कब तक बदला जा रहा
Post a Comment