पुष्टाहार लाभार्थी अपनें हक की लडा़ई के लिए जिलाधिकारी महराजगंज को दिया ज्ञापन
महमूद आलम
बृजमनगंज/महाराजगंज/ विकास खंण्ड़ बृजमनगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धुसवाँ खुर्द मे पुष्टाहार लाभार्थी अपनें हक की लडा़ई के लिए जिलाधिकारी महराजगंज और जिला कार्यक्रम अधिकारी महराजगंज को पत्र के माध्यम से शिकायत की है लाभार्थियों का कहना है की हम बार-बार शिकायत सूपरवाईजर और बाल विकास परियोजना अधिकारी बृजमनगंज से करते आ रहे है की हमारे गाँव धुसवाँ खुर्द में शासन के द्वारा जो पुष्टाहार लाभार्थियों को भेजा जाता है जैसे रिफायन, सरसो का तेल, दलिया, चावल,गेहूँ,दूध,चने की दाल आदि जो भी सामान आता है वह पूर्ण रुप से लाभार्थियों तक नही पहुँचता है वही शासन का मंसा है की सरकार द्वारा जो भी पुष्टाहार लाभार्थियों के लिये भेजी जाती है वह वास्तव मे लाभार्थियों तक पहुँचे इसीलीऐ सरकार अधिकारी भी जिले से लेकर ब्लाॅक तक ब्लाॅक से लेकर गाँव तक नियुक्त किये है लेकिन ब्लाॅक पर ऐसे जिम्मेदार अधिकारी है की शिकायत करने पर भी गाँव में नही जाती है जाँच करने वही आगनबाडी़ मनमानी ढंग से पुष्टाहार वितरण करती है और वह भी मानक के बिपरीत कितने लाभार्थीयों को यह भी पता नही है की हमारे बच्चों के नाम से पुष्टाहार आता है और आगनबाडी़ कार्यकत्री बताना भी मुनासिब नही समझती है नाम मात्र के लिऐ कुछ लाभार्थियों मे पुष्टाहार वितरित कर देती है इस मामले को लेकर लाभार्थियों नें कई बार सूपरवाईजर और बाल विकास परियोजना अधिकारी बृजमनगंज को फोन के माध्यम से शिकायत भी किये लेकिन इसका उन लोगों के ऊपर कोई प्रभाव नही पडा़ और आगनबाडी़ अपनी मनमानी करती रहती है जिससे सरकार के योजनाओं पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सूपरवाईजर और आगनबाडी़ के मिली भगत से पानी फिर रहा है।
Post a Comment