24 C
en

प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा दीया कलर करने की हुई प्रतियोगिता


 महाराजगंज: जिले के बृजमनगंज ब्लॉक ग्राम सभा मिश्रौलिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ बृजमनगंज जनपद महराजगंज में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा दीया कलर करने की प्रतियोगिता हुई जिसमें मटका कलर करने के लिए गुड़िया प्रथम,नैन्सी द्वितीय एवं रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं जबकि दीया कलर करने के लिए चाँदनी प्रथम, प्रिंस द्वितीय, साधिका तृतीय स्थान पर रहीं l जिनको विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा सम्मानित किया गया l प्रधानाध्यापक द्वारा सभी छात्रों को बिना पटाखों के दीपावली मनाने हेतु प्रेरित भी किया गया l इस अवसर पर दिव्या सिंह, ऊषा, गीता यादव, सावित्री उर्मिला और बर्फी लाल उपस्थित रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment