शांतिपूर्वक मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार
पंडितपुर (बंजरहा) में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
बृजमनगंज /महाराजगंज: ईद मिलादुन्नबी इस्लाम धर्म के पैगंबर यानी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की पैदाइश की खुशी में मनाया जाता है मुस्लिम समुदाय के लिए ईद मिलादुन्नबी का दिन बहुत ही खास होता है क्योंकि इस्लाम धर्म की नींव रखने वाले नबी पाक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम का जन्मदिन इसी दिन हुआ था , इसलिए इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी मनाते हैं। आपको बताते चले महाराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक के बंजरहा (सोनबरसा) टोला पंडितपुर में रविवार को हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहे वसल्लम के जन्म दिन पर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस जुलूस को मौलाना बदरुद्दीन के अगुआई में सलातो सलाम बेहतरीन नजमो के साथ अशरफिया नूरू उलूम के मदरसा से जुलूस सुबह 8 बजे पंडितपुर से होकर बंजरहा,वडवालिया, सोनौली,सोनाबांदी, बहादुरी बाजार से पुनः वापस पंडितपुर के अशरफिया नूरू उलूम मदरसा पहुंच कर, देश में अमनो चैन एवं भाई चारा के लिए दुआ के साथ जुलूस को समापन किया । जुलूस के इस मौके पर पुलिस प्रशासन बड़ी ही चौकन्ना के साथ मुस्तैद रही। जुलूस में शामिल लोगो मे मदरसा के मैनेजर मो अयूब, नबी अहमद,सरवरे आलम,नजीर अहमद,इस्तेखार अहमद तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment