बहादुरपुर बीआरसी पर मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती
बस्ती: बहादुरपुर बीआरसी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल की अध्यक्षता में विधिवत माल्यार्पण करते हुए उनके विचारों को साझा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को जिस तरह से जोड़ने का काम किया था जिसके लिए भविष्य में भी भारतवासी उन्हें भूल नहीं पाएंगे। इस अवसर पर समस्त एआरपी व बीआरसी के समस्त कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान एआरपी अंबिका प्रसाद पांडे, संजय कुमार सिंह ,मनोज कुमार उपाध्याय, शिक्षक अवधेश वर्मा व अनेक गणमान्य नागरिक व संगठन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम को विधिवत ए आर पी सूर्य प्रकाश शुक्ला ने संचालित किया।
Post a Comment