24 C
en

विकास क्षेत्र कुदरहा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आस्था का छठ पर्व


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली


विकास क्षेत्र कुदरहा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आस्था का छठ पर्व।  विकास क्षेत्र कुदरहा के  सरयू नदी के नौरहनीघाट पर छठ पर्व के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने संध्या के समय सूर्य को अर्घ्य दिया और मंगल कामनाएं की।कुदरहा क्षेत्र में छठ पूजा पर्व को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। 




सूर्य देव और छठी माता को समर्पित इस पर्व में महिलाएं संध्या के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया और भगवान से परिवार के कल्याण की प्रार्थना किया। इस अवसर पर कलवारी और लालगंज पुलिस घाट पर मुस्तैद रही। टेगरिहा राजा के ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद, पवन कुमार चौरसिया,छोटेलाल राजभर, अजय यादव, वासुदेव चौरसिया, पवन यादव, राम ललित राजभर द्वारा जनरेटर और लाइट सहित भण्डारे की भी व्यवस्था किया गया है। इस अवसर पर चिलवनिया, हर्रैया, उजियानपुर, कुदरहा, जिभियांव परेवा,मटियरिया जमालपुर, मसोड़वा सहित तमाम गाँवों के श्रद्धालु मौजूद रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment