24 C
en

भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण टूर पर रवाना हुए विद्यार्थी



जनपद मऊ के मुख्यालय स्थिति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय से संबंध डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ एम०ए० प्रथम व अंतिम वर्ष भूगोल के विद्यार्थी भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण पर देर रात कालेज से रोडवेज बस द्वारा  निकले प्रातः  दिनांक 23 फरवरी 2023 को गोरखपुर से होते हुए दक्षिणी भारत केरल के अर्नाकुलम, मुन्नार, ठेकड़ी, अल्लपी,  त्रिरूवन्तपुरम,  कन्याकुमारी, रामेश्वरम, एपी जे कलाम मेमोरियल चेन्नई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए। भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण के प्रभारी डा प्रशांत पांडेय, डा० निशा रानी सिंह के निर्देशन में यह यात्रा 10 मार्च 2023 को संपन्न होगी। डा घनश्याम दुबे ने कहा की आधुनिक भूगोल वेत्ता हमवोल्ट कहता है की भूगोल पैरो से पढ़ा जाता है अर्थात वास्तविक जानकारी घूमने से ही मिलती है। दल प्रभारी डा प्रशांत पांडेय ने बताया कि इस टूर में भौगोलिक , धार्मिक, प्राकृतिक, सांस्कृतिक, स्थलो का अध्ययन समाहित है, दल प्रभारी डा निशा रानी सिंह ने बताया कि यात्रा समाप्ति के बाद भ्रमण दल वापसी के बाद टूर रिपोर्ट के माध्यम से यात्रा आख्या बनायेगे जिस पर इनको प्रायोगिक परीक्षा के नंबर मिलेंगे। दल को रवाना करते हुए कालेज के प्राचार्य डा० सर्वेश पांडेय, विभागाध्यक्ष डा० सुधीर सिंह ने शुभकामना दी। इस आशय की जानकारी यात्रा संयोजक डा घनश्याम दुबे ने दी। शैक्षणिक भ्रमण पर शुभम गुप्ता मोदी, दीपक चौहान, गोलू यादव, आशीष कुमार, प्रीति गुप्ता मोदी, साक्षी सिंह, उज्जवल सिंह, रुद्र सिंह, उर्वशी, रिया, इमरान, शबीना, तरन्नुम, आयुषी, अंजली, मीनाक्षी, रंभा, ज्योति, मुस्कान, पूजा, रेनू, तस्मीन आदि विद्यार्थी रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment