24 C
en

श्याम दुबे एवं श्रेया पांडे के इंगेजमेंट कार्यक्रम में पहुँचकर राकेश चतुर्वेदी ने दी शुभकामनाएं

राकेश चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी एवं निहाल पांडे की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव



बस्ती। बस्ती के प्रतिष्ठित विंध्यवासिनी मैरिज हॉल में सांसद रवि किशन शुक्ला के करीबी सहयोगी श्याम दुबे एवं श्रेया पांडे के इंगेजमेंट कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले की कई नामचीन हस्तियाँ उपस्थित रहीं और नवयुगल को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजन इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती शिखा चतुर्वेदी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। राकेश चतुर्वेदी, जहाँ एक तरफ शिक्षा जगत के प्रभावशाली स्तंभ हैं, वहीं दूसरी ओर युवाओं के बीच एक लोकप्रिय एवं ऊर्जावान नेता के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। उनका संयमित नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान उन्हें जिले के अग्रणी व्यक्तित्वों में शामिल करता है। शिखा चतुर्वेदी अपने कुशल प्रबंधन, अनुशासित दृष्टिकोण और छात्रहित में समर्पित कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। उनका स्नेहिल व्यवहार शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के बीच प्रशंसा का केंद्र है। इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला के अत्यंत करीबी व युवा चेहरा निहाल पांडे एवं संजीव पाण्डेय भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी सक्रियता, सहजता और सभी से आत्मीय संवाद ने आयोजन में नई ऊर्जा का संचार किया।  वर-वधु को सभी अतिथियों ने दिल से आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्थानीय राजनेता, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं युवाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। यह आयोजन न केवल एक निजी खुशी का अवसर था, बल्कि सामाजिक सौहार्द, नेतृत्व और जनसंपर्क का बेहतरीन उदाहरण भी बना। कार्यक्रम मे प्रमोद तिवारी, अमित मिश्रा, राम निरंजन, रमा शंकर, प्रदीप चौधरी, शिवांश उपाध्याय, सौरभ पाण्डेय, शिवम् चौधरी, पवन कुमार, अनादी नाथ पाण्डेय, रमेश मिश्रा, दिग्विजय यादव उपस्थित रहे।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment