24 C
en

माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी क़े विधायक बेटे अब्बास अंसारी की कासगंज जेल में बढ़ी निगरानी


यूपी: माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी क़े विधायक बेटे अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में कड़ी निगरानी क़े बीच रखा गया है। डीजी जेल के निर्देश पर कासगंज जेल में पांच बॉडी बोर्न और एक ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

जिससे सुरक्षा को और शक्त कर दिया गया है, ड्रोन कैमरे की ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर  भी कासगंज जेल पहुंचकर ट्रेनिंग दे रहे है... शिफ्ट के अनुसार अब्बास अंसारी की बैरक में ड्यूटी पर लगे 2/2 बंदी रक्षक बॉडी बोर्न कैमर पहन रखा है। 

वही बताया जा रहा है कि कैमरों का 8 घंटे का बैटरी बैकअप होने के कारण अन्य तीन बॉडी बोर्न कैमरे चार्जिंग पर रहते हैं। 


ड्रोन और बॉडी बोर्न कैमरों की फुटेज पर डीजी जेल आनंद कुमार नजर रख रहे हैं...जेल प्रशासन ने अब्बास अंसारी से कासगंज जेल में मुलाक़ात का दिन भी निश्चित किया है। 

अब्बास से जेल में मुलाक़ात के सामान्य टाइम को अलग टाइम में रखा गया है... अब कोई भी मुलाक़ात डिप्टी जेलर और एलआईयू की निगरानी में ही हो पाएगी।


40 मिनट से 1 घंटे तक अब्बास अंसारी से मुलाक़ात हो सकता है... सुरक्षा की दृष्टि से जेल अधीक्षक इस समय सीमा को और कम कर सकते है....जिसको लेकर कासगंज के एसपी ने पुलिस को आदेश जारी कर दिया है.... आपको बता दें कि पिछले दिनों अब्बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी ने प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कासगंज जेल में बंद माफिया डॉन ब्रजेश सिंह एवं धनंजय सिंह के शूटर ध्रुव सिंह ऊर्फ कुण्टू सिंह से अब्बास अंसारी की हत्या करवा देने की आशंका जताई थी। पत्र मिलने के बाद से डीजी जेल ने  तीसरी आँख से जेल कि निगरानी को और सख्त कर दिया है। 




Older Posts
Newer Posts

Post a Comment