24 C
en

नृत्य कलाकारों ने शास्त्रीय धुनों पर खेली होली


 

बस्ती ।  रंग भरी होली के अवसर पर मंगलवार को कोतवाली रोड स्थित नृत्य धाम पर शस्त्रीय गीतों के लय पर कलाकारों ने नृत्य गुरू मास्टर शिव के संयोजन में होली का उत्सव मनाया। मास्टर शिव ने कहा कि होली का आदि नृत्य गुरू भगवान शिव से निकट का सम्बन्ध है। वे तो मसाने में भी होली खेलते हैं। खेलै मसाने में होली, दिगम्बर खेलै मसाने में होली, ‘आज विरज में होली रे रसिया, होली खेलन आयो श्याम आज यह रंग में बोरो जी, आदि बोल पर आशी, शालिनी, राजीव रंजन, आदित्य, बंटी, ऐश्वर्य, महिमा, सुहानी, कलावती, उत्कर्ष, सुमन, काव्या, पिंकी, ज्योति, अरिहन्त आदि नृत्य के छात्रों ने रोचक प्रस्तुतियां दी।
रंग, अबीर, गुलाल के बीच वातावरण होली मय हो गया। कार्यक्रम में गौरीशंकर, दुर्गावती देवी, नीलम श्रीवास्तव, अंकिता, महेन्द्र यादव, विजय जायसवाल, डा. विनायक, अजय सिंह आदि ने नृत्य कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment