24 C
en

हाइकोर्ट के सख्ती के बाद हर्रैया तहसील के लबदहा गांव में गरजा बुलडोजर

 


    

बस्ती:मामला बस्ती जिले हर्रैया तहसील के लबदहा गांव का है जहां गाटा संख्या 152 (क) (बाहा) की जमीन पर गांव के जगप्रसाद, परशुराम,राम प्रसाद के द्वारा मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था।

        जिसके बाद गांव के गोपाल गणेश पाण्डेय के द्वारा संबंधित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कब्जा हटाने के लिए निवेदन किया गया।

        किंतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध होकर अधिवक्ता के.एल.तिवारी के माध्यम से गाटा संख्या 152क बाहा की जमीन को खाली कराने के लिए माननीय उच्चन्यायालय में जनहित याचिका कर न्याय की गुहार लगाई। 

         जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने 14 मई 2025 जिलाधिकारी को 3 जुलाई 2025 की तिथि नियत करते हुए अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए मोहलत दिया है। 

         जिलाधिकारी बस्ती को 3 जुलाई 2025 तक हलफनामा दाखिल करने के लिए अवसर प्रदान किया है,जिसके संबंध में आज तहसील प्रशासन हर्रैया उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज मकान को ढहाते हुए बाहा की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है।

         उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि आज हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आज बाहा की जमीन पर बने मकान को ढहाते हुए कब्जा मुक्त करा दिया गया है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/