24 C
en

करियर कोई दौड़ नहीं, बल्कि सोच-समझकर तय किया गया सफर है” – मुकेश शर्मा



निदेशक जे.पी. सिंह एवं गोपाल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सफल रही करियर संगोष्ठी

बस्ती।आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में जहाँ विद्यार्थी अंकों और रैंक की दौड़ में मानसिक दबाव से जूझ रहे हैं, वहीं दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बस्ती द्वारा आयोजित विशाल करियर मार्गदर्शन संगोष्ठी विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक सकारात्मक एवं व्यावहारिक दिशा लेकर आई। शनिवार, 31 जनवरी 2026 को विद्यालय परिसर में आयोजित “उद्देश्य, योजना और आगे की राह” विषयक इस संगोष्ठी में करियर एवं अभिभावक मार्गदर्शन विशेषज्ञ मुकेश शर्मा ने अपने प्रेरक विचारों से सभी को गहराई से प्रभावित किया।

मुख्य वक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि “करियर कोई दौड़ नहीं है, बल्कि सोच-समझकर तय किया गया दीर्घकालिक सफर है।” उन्होंने विद्यार्थियों को केवल अंकों या रैंक के आधार पर करियर चयन से बचने की सलाह दी और कहा कि सही करियर वही होता है जो विद्यार्थी की रुचि, क्षमता और व्यक्तित्व के अनुरूप हो।

उन्होंने वर्तमान परीक्षा प्रणाली और बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सफलता का मापदंड केवल शीर्ष स्थान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास और मानसिक संतुलन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच को उन्होंने सरल एवं प्रभावी उदाहरणों के माध्यम से समझाया।

अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों का भविष्य दबाव से नहीं, बल्कि सहयोग, विश्वास और सही मार्गदर्शन से संवरता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की तुलना दूसरों से न करने तथा उनकी रुचियों और क्षमताओं को समझने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ रसायन विज्ञान शिक्षक अशोक शुक्ला ने बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा एकीकृत शैक्षणिक कार्यक्रम की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक प्रतिभा खोज परीक्षाएं तथा कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों के लिए अभियंत्रिकी एवं चिकित्सा प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी विद्यालय में ही कराई जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक श्री जे.पी. सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री गोपाल त्रिपाठी द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन दिव्या त्रिपाठी ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/