महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में ऐंटी लेप्रोसी डे पर नुक्कड़ नाटक व छात्र रैली का आयोजन
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में कम्युनिटी मेडिसन विभाग द्वारा ऐंटी लेप्रोसी डे के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया तथा स्टूडेंट रैली निकाली गई। कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं महाविद्यालय के प्रथम व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन के दौरान कुष्ठ रोग के लक्षण, उपचार एवं सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया गया। साथ ही ऐंटी लेप्रोसी डे के अवसर पर शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई शपथ सभी उपस्थितों को दिलाई गई, जिसमें कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्तियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार एवं जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।


Post a Comment