24 C
en

साधन सहकारी समिति हरदी बाबू के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अमित सिंह राहुल


 बस्ती : आज साधन सहकारी समिति हरदी बाबू में हुए चुनाव का परिणाम आ गया है। जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में हरदी बाबू समिति के 9 सदस्यों ने निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में अमित सिंह राहुल को चुना, तो वहीं 9 सदस्यों ने उपसभापति के लिए देवी प्रसाद शुक्ला को सर्वसम्मति से चुना।समिति ने 6 प्रतिनिधि को क्रय विक्रय ,6 प्रतिनिधि को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड व 6 प्रतिनिधि हरदी संघ के लिये व तीन प्रतिनिधि जिला उपभोक्ता के लिए भी नामित किया ।अमित सिंह राहुल ने कहा कि जल्द ही समिति से धान व गेहूं की खरीद की जाएगी, व जर्जर अवस्था में पड़े भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। नए अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ,सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह को धन्यवाद कहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment