24 C
en

देलही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हवेली खास के बच्चो ने एक बार फिर विद्यालय का नाम किया रोशन


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस के बच्चों ने एक बार फिर अपने उच्च शिक्षा का प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम,अपने टीचर्स का नाम एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस लगातार अपनी शिक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन के लिए जिले में एक विशेष स्थान रखता आया है।उसी क्रम में विद्यालय के मानस मिश्रा ने अरिहंत ब्लूम ओलम्पियाड में नेशनल टॉपर बनकर स्कूल का नाम प्रदेश में रोशन कर दिया। वही कक्षा दो  की आर्या ने पांचवा एवम अनवी ने नेशनल लेवल पर आठवा स्थान लाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया । यह विद्यालय लगातार अपने स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कराता है जिसमें विद्यालय के बच्चों का विशेष स्थान उनकी शिक्षण कार्य कुशलता की वजह से सदैव सबसे ऊंचे पायदान पर रहता है। पिछले वर्ष ओलंपियाड में स्टेट टॉपर बनकर विद्यालय के प्रत्यूष पांडे,ओजस द्विवेदी एवम युवराज पांडेय ने प्रदेश मे प्रथम स्थान लाकर अपने विद्यालय सहित अध्यापको एवम अपने माता पिता का नाम रोशन किया वही जिले में भी प्रथम स्थान दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों का ही था। यह विद्यालय लगातार प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं में भी उच्चतम रिजल्ट देकर शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए हैं । इस वर्ष भी जेई फाउंडेशन मे विद्यालय के 2 बच्चों ने 90% से अधिक नंबर लाकर विद्यालय के अध्यापकों का नाम रोशन किया था। दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस में हमेशा प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती रहती हैं। जिससे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास तेजी से होता है। विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने नेशनल टॉपर बने मानस मिश्रा को एवं उनके माता-पिता को बधाई देकर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अन्य बच्चों को भी विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी।विद्यालय के जेडी यादव, डीके त्रिपाठी,हर्षिता पांडेय,सुधांशु श्रीवास्तव, वंदना पांडेय, अनूप,भूपेंद्र, वेद, प्रशान्त सहित सभी अध्यापको ने बच्चो को शुभकामनाऐ दी एवम वही बच्चो की इस शैक्षिक उपलब्धि पर अभिभावको ने भी खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment