ग्राम सभा बेला गांव में कई महीनों से बंद पड़ा समुदायिक शौचालय
महाराजगंज : जनपद के बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा बेला में बना समुदायिक शौचालय 5 व 6 महीनों से बंद पड़ा हुआ है ।इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जहां भारत सरकार शौचालय पर तैनात लोगों को हर महीने हजारों रुपए खर्च करती हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और समूह के लोग मिलकर सरकार की पैसों की बंदरबांट करते नज़र आ रहे हैं। आइए बताते चलते हैं ।बृजमनगंज विकासखंड के बेला गांव में स्वच्छता भारत मिशन योजना के तहत समुदाय शौचालय का निर्माण कराया गया है। हर महीने ₹9000 रखरखाव के लिए खर्च किए जाते हैं ,लेकिन शौचालय बंद होने से लोगों को मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है । वही लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शौचालय बंद होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही है। सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक ने कहा कि शौचालय बंद है। इसकी जानकारी हमें नहीं कुछ महीने पहले शौचालय बंद थी जिसके लिए हमने ग्राम प्रधान से कहकर उसको खुलवाया था। अब बंद है मुझे पता नही है। लेकिन वही ग्राम सभा प्रधान से जब हमने बात की उन्होंने कहा कि खुलता है। लेकिन ग्रामीण का कहना है कि शौचालय कभी भी नहीं खुलता है हमेशा बंद रहता है। अब देखना है कि ब्लॉक अधिकारी इस पर कितना संज्ञान ले रही है।
Post a Comment