पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मनमाने दर पर शराब बिक्री का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र Former MLA Sanjay Pratap accused of selling liquor at arbitrary rate, sent a letter to the Chief Minister
बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि जनपद में आबकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के संरक्षण में अवैध कच्ची शराब का कारोबार एवं अंग्रेजी तथा देशी शराब ओवर रेटिंग पर बेचवाये जाने के मामले सामने आ रहे हैं। पत्र में संजय प्रताप ने कहा है कि कप्तानगंज अर्न्तगत फेरसन गांव में 50 रूपये की जगह 55 रूपया दूकानदार से मांगा गया, इसे लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। पता चला है कि इसमें आबकारी विभाग के इंसपेक्टर गिरजेश कुमार की अहम भूमिका है। उन्होने मांग किया कि इस मामले की जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
Post a Comment