नहाते समय नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस Blackmailed by making a nude video while taking bath, police engaged in investigation by filing a case
बस्ती: मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय एक युवती का नहाते समय नग्न वीडियो बना लेने और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, जानमाल की धमकी देने, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके एक रिश्तेदार ने घर पर नहाते समय वर्ष 2020 में उसका नग्न वीडियो बना लिया। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने इस पर एतराज जताया, वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन आरोपी ने वीडियो डिलीट नहीं किया बल्कि उसे वायरल करने की धमकी दी। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दबाव बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बदनामी के डर से वह चुप रही, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया और इसके बाद उसने दबाव बनाकर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। 26 मार्च 2023 को उसने उसके साथ फिर से अश्लील हरकत की, जब उसकी अश्लील हरकत का उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे माँ बहन की भद्दी गाली दी, उसकी माँ ,बहन और भाई के मोबाइल पर व्हाट्एप कर उन्हें भी भद्दी भद्दी गाली दिया। पहले तो पीड़िता बदनामी के डर से खामोश रही, लेकिन जब आरोपी की हरकतें बढ़ने लगी, बात परिवार तक पहुंची तो उसने पुलिस से शिकायत की। मामले में तहरीर के आधार पर मुंडेरवा थाने पर आरोपी रिश्तेदार संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र निवासी सलीम खान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुंडेरवा पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment