सुभासपा ने लखनऊ, वाराणसी सहित पांच निगमों में महापौर प्रत्याशी के नामों पर लगाई मुहर, इन्हें दिया मौका Subhaspa stamped the names of mayoral candidates in five corporations including Lucknow, Varanasi, gave them a chance
- 87 नगर पालिका अध्यक्ष, 117 नगर पंचायतों में अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ेगी सुभासपा
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को पार्क रोड स्थित कैंप कार्यालय में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद और कानपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी के नामों की घोषणा की। उन्होंने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद की 87 सीटों और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की 117 सीटों से भी प्रत्याशियों को उतारे जाने की घोषणा की।
उन्होने बताया कि लखनऊ से अल्का पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेंद्र निषाद, गाजियाबाद से मीनाक्षी राजभर और कानपुर से रमेश राजभर को प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि सुभासपा का जनाधार तेजी से शहरी क्षेत्रों में बढ़ा है। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता निकाय चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित हैं। पार्टी ने मेयर, अध्यक्ष, पार्षद/सदस्य के पदों पर कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। निकाय चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। चुनाव परिणाम यह बताएंगे कि सुभासपा का जनाधार कितनी तेजी से बढ़ा है।
मुद्दों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गृहकर कम करना, जलकर को समाप्त करना, घरेलू बिजली मुफ्त, साफ सफाई का मुकम्मल इंतजाम, जलनिकासी का उचित प्रबंध, शहरी सड़कों को ठीक करना, स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना, रात के समय शहरों में पर्याप्त रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाना, अवैध पार्किंग को हटाने के साथ ही व्यवस्थित सब्जीमंडी, सड़कों के किनारे पाथ वे, मुहल्लों में पार्क जैसी सुविधाओं को लेकर पार्टी जनता के बीच नजर आएगी।
इस मौके पर दूसरे दलों से आए दर्जनों नेताओं ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर,अमरमणि कश्यप,विधायक बेदी राम,सुनील सिंह,सुभाष चंद यादव, सचिन सिंह,ने विचार व्यक्त किए।
Post a Comment