बलिया: थाना गड़वार पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राजकरन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सघन अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 119/2023 धारा 363/366ए भा0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त शैलेश पासवान पुत्र राम विलास पासवान ग्राम बर्रेबोझ थाना रसड़ा जनपद बलिया को मुखबिरी सूचना पर इन्दरपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 कमलेश पाठक मय फोर्स द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 203/2022 धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त पंकज कुमार बिन्द पुत्र रामनिवास बिन्द उर्फ मुंगफली निवासी सिंहाचवर खुर्द थाना गड़वार बलिया को मुखबिर सूचना के आधार पर जिगनी खाश रेलवे स्टेशन से सिंहाचवर के तरफ जाने वाले खडंजे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 119/2023 363/366ए भा0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना गड़वार जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 203/2022 धारा 363,366 भादवि थाना गड़वार जनपद बलिया ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. शैलेश पासवान पुत्र राम विलास पासवान निवासी ग्राम बर्रेबोझ थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. पंकज कुमार बिन्द पुत्र रामनिवास बिन्द उर्फ मुंगफली निवासी सिहाचवर खुर्द थाना गड़वार बलिया
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 फूलचन्द यादव थाना गड़वार जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 कमलेश पाठक थाना गड़वार जनपद बलिया ।
3. हे0का0 अनिल यादव थाना गड़वार जनपद बलिया ।
4. हे0का0 दिपक यादव थाना गड़वार जनपद बलिया ।
5. का0 उमेश साहनी थाना गड़वार जनपद बलिया ।
6. म0का0 रजनी गुप्ता थाना गड़वार जनपद बलिया ।
7. म0का0 आरती देवी थाना गड़वार जनपद बलिया ।
Post a Comment