24 C
en

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित सावित्री की चली गई थी आंखों की रोशनी, साढ़े 6 घंटे तक चले ऑपरेशन से मिली सावित्री को नई जिंदगी

 ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित लड़की की चली गई थी आंखों की रोशनी, साढ़े 6 घंटे तक चले ऑपरेशन से मिली सावित्री को नई जिंदगी





 बहराइच ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर युवती को नया जीवनदान दिया गया अब तक ऐसे मरीजों को लखनऊ दिल्ली के अलावा अन्य प्रांतों में इलाज के लिए जाना पड़ता था। 


नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा इलाके के गोकुलपुर निवासी सावित्री देवी को सिर में दर्द रहता था। परेशानी बढ़ने पर उसने कई चिकित्सकों से इलाज कराया लेकिन राहत नहीं मिली। इससे दोनों आंखों की रोशनी भी चली गई ।जानकारी होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देशराज वर्मा ने उसे बिटाना एंड चंद्रावती अस्पताल के न्यूरो विभाग के अध्यक्ष को दिखाया । यह थाना खैरीघाट क्षेत्र के रामपुर धोबिया हार के रहने वाले चिकित्सक डॉक्टर अनुरोध पटेल ने महिला के लक्षणों को देखने के बाद एमआरआई कराया रिपोर्ट में महिला के दिमाग (ब्रेन) के वेंट्रिकल भाग में ट्यूमर का पता चला। चिकित्सक ने उसे भरोसा दिलाया कि बीमारी का इलाज संभव है ऑपरेशन थिएटर में लगभग साढ़े छह घंटे चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सक ने जब परिवार जन को सफल होने की जानकारी दी तो घरवालों के खुशी का ठिकाना ना रहा । दस घंटे बाद महिला अपने बेड पर उठ कर बैठ गई और परिवार जन से मिली तो स्वजन की आंखें चिकित्सक के प्रति कृतज्ञताबस नम हो गई।इससे पहले भी इन्होंने ग्राम प्रधान नेवादा की पत्नी पोस्का देवी का आपरेशन कर नया जीवनदान दिया था।  बहराइच की माटी में पले बड़े डॉक्टर अनुरोध पटेल ने एमबीबीएस व एमएस की पढ़ाई कानपुर मेडिकल कॉलेज से की वही पीजीआई चंडीगढ़ से सर्जरी क्षेत्र में एमसीएच की डिग्री हासिल की है चिकित्सक ने ब्रेन सर्जरी कर न्यूरो समस्याओं से जूझ रहे तराई वासियों में आशा की किरण जगह दी है यह कोई इनका पहला ऑपरेशन नहीं है इसी प्रकार इन्होंने इससे पहले कई मरीजों का ऑपरेशन कर उनको नया जीवनदान दिलाया है॥

डा.अनुरोध पटेल ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेकर वहां से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास की इसके बाद उन्होंने कठिन परिश्रम के बाद मेडिकल की पढ़ाई करते हुए एमबीबीएस की डिग्री हासिल की उसी दौरान उच्च शिक्षा के लिए देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ में प्रवेश मिल गया और वहां से उन्होंने एमसीएच की पढ़ाई पूरी की उन्होंने बताया कि वह पीजीआई चंडीगढ़ के न्यूरो सर्जरी विभाग में बतौर सीनियर न्यूरो सर्जन कार्यरत है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/