डीएम के सामने खुल गया बलिया जिला अस्पताल का पोल, जब अचानक पहुंचे स्टोर रूम
बलिया जिला अस्पताल का ताजा हाल लेने पहुंचे डीएम के सामने खुला स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल, दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश दरअसल आज बलिया डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया आज जिला चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय के स्टोर रूम का भी डीएम ने औचक किया निरीक्षण। स्टोर रूम के निरीक्षण में डीएम को मिली अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही से भड़क उठे। भारी मात्रा में एसी, पंखे और स्ट्रेचर देख कर भड़क गए, डीएम ने पूछा 15 एयर कंडीशर और इतनी संख्या में स्ट्रेचर क्यों यहाँ पड़े है अब तक क्यो नही लगा ए.सी. ? गर्मी में नही लगेगा तो क्या जाड़े में लगेगा ? कहा जितना ए.सी. यहाँ पड़ा है उतने में तो पूरे अस्पताल में लगाया सकता है। डीएम अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे उस समय सफाई की हालत देख नाराज हुए और सफाई करने वाले ठेकेदार को फ़ोन कर कहा कि तुम्हारा ठेका तो निरस्त होगा ही तुम्हारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराऊंगा। यहां की व्यवस्था आकर के देख लो । वही डीएम ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि शासन के द्वारा जिला अस्पताल के लिए पूरी व्यवस्था की गई है तो स्थानीय स्तर पर कोई अव्यस्था न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। आज मैंने देखा है अगर इसमें लापरवाही पाई जाएगी तो कार्यवाई भी की जाएगी। सफाई व्यस्था में भी सुधार के निर्देश दिए। वही सी.एम.एस. से जब जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और इलाज के दौरान हुई मौतों के आंकड़ो के बारे में पूछा गया तो सी.एम.एस. आंकड़ा बताने से बचते नजर आए और सिर्फ इतना कहा कि मरीजों की संख्या कम हुई है।

Post a Comment