24 C
en

माननीय मुख्यमंत्री जी को बलिया जिला अस्पताल में बुलाने की माँग- नारद राय

 

बलिया जनपद में पिछले कई दिनों से गर्मी एवं लूह से प्रभावित लोगो का सही उपचार ना होने से सैकड़ो लोगो की जान चली गई और हज़ारों लोग बीमार है ।ज़िला अस्पताल में ना डाक्टर है ना दवा मरिजो को लेटाने के लिए बेड भी नहीं है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्री नारद राय ने गहरा दुःख जताते हुए सरकार से माँग किया कि तत्काल अस्पताल में पहुँचने वालों को इलाज का इंतज़ाम करे और लूह से मरने वाले लोगो के परिजनों को 25-25लाख की आर्थिक सहयोग किया जाय।श्री राय ने सरकार के मंत्रियों द्वारा दीए गए ऊल जुलूल बयान बाज़ी पर  कहा कि यह समय बयान बजी का नहीं बीमार लोगों का इलाज कैसे हो सोचने और करने का है ।श्री राय ने कहा कि अच्छा होता कल मा.मुख्य मंत्री जी बलिया आ रहे हैं तो ज़िला अस्पताल भी आ जाते शायद लोगो की जान बच जाती। श्री राय ने कहा कि समाजवादी सरकार मैं मेरे प्रयास से बनवाये गए ट्रामा सेंटर को .ज़िला महिला अस्पताल में बने १०० बेड वार्ड को .दोनों अस्पतालों में लगे अति आधुनिक जांच उपकरणों को चालू कराया गया होता तो आज बलिया के लोगो की जान नहीं गई होती ।श्री राय ने अपने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि जब सरकार कुछ नहीं कर पा रही है तो आप आगे आइए और जिस तरह करोना काल में आप ने काम किया उसी तरह इस गर्मी से प्रभावित लोगो की मदद में आगे आए सेवा करे।

                                     
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/