24 C
en

खीरी - ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप


ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप




लखीमपुर-खीरी जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन के 18 घंटे बाद महिला की मौत हो गई। परिवार वालों ने डॉक्टर और नर्स पर देखभाल न करने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

परिवार वाले कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिवार वालों ने इंकार कर दिया और शव लेकर घर वापस चले गए।  

थाना खीरी के गांव ठकुरनपुरवा निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता (30) प्रसव पीड़ा से थी। उसे 14 जून की दोपहर करीब दो बजे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पुत्री का जन्म कराया। शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती सुनीता की अचानक हालत बिगड़ गई। इसके बाद कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।

मौत होने पर परिवार के लोग भड़क गए और डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल की सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा और स्टाफ के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को समझाने की कोशिश की।

हंगामा बढ़ने पर जेल गेट चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में मौजूद परिवार वालों का कहना था कि डॉक्टर ने उससे 15 हजार रुपये ले लिए। बाहरी दवा लिखी, जो नौ सौ रुपये की मिली। उसकी पत्नी का ऑपरेशन कर अकेला छोड़ दिया। पत्नी की ठीक ढंग से देखभाल नहीं की। इससे पत्नी की मौत हो गई।

सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने जब रुपये लेने वाले डॉक्टर की पहचान कराने की बात कही तो परिवार वाले पहचान नहीं करा सके। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिवार वाले उस पर भी राजी नहीं हुए। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद परिवार वाले शव लेकर घर वापस चले गए



ऑपरेशन होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीज सुनीता की मौत हो गयी। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। इससे मौत का कारण पता नहीं लग सका। ऑपरेशन के 18 घंटे बाद मौत होने के कई कारण हो सकते हैं---डॉ.ज्योति मेहरोत्रा, सीएमएस जिला महिला अस्पताल
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/