अपना दल एस की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न, बनी रणनीति
बस्ती: अपना दल एस जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बस्ती में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दो जुलाई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दल के संस्थापक डा० सोने लाल पटेल की जयंती जनस्वाभिमान दिवस, 25 जून को जिले में आयोजित मण्डल मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह एवं 26 जून को आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई तथा पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपना दल युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अभिमन्यु पटेल ने कहा कि दल के संस्थापक डा. सोने लाल पटेल की जयंती आगामी दो जुलाई को जन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जायेगी, श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुए भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गिरि ने किया इस अवसर पर झिनकान चौधरी,राम सिंह पटेल, सुखराम पटेल, विवेक चौधरी, राजेश चौधरी,अभय पटेल, नागेन्द्र कुमार, शिवकुमार, निसार अहमद, दुर्गेश चौधरी, अमित कुमार, राकेश कन्नौजिया,बब्बन शर्मा, देव चौधरी, सईद खान, घनश्याम लाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव,अरुण कुमार रवीन्द्र, लाल चन्द्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment