24 C
en

स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी_रित्विक

 रिपोर्ट _सोनू सिंह 



आजमगढ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस लच्छीरामपुर में योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया और लोगों से अपील किया कि निरोग रहने के लिए योग जरूर करें।

 अर्न्तराष्टीय योग दिवस पर वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस लच्छीरामपुर में बडी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया और लोगों से भी योग करने की सलाह दी। इस अवसर पर योगा अध्यापिका सुनीता राघव ने छात्र-छात्राओं को योग के गुण सिखया और उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया । वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल संस्थापक डॉक्टर शिशिर जयसवाल आलोक जयसवाल रितिक जयसवाल  प्रिंसिपल रीना पांडे द्वारा योगा अध्यापिका को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रितिक जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। उन्ळोने जनपद वासियों से अपील किया कि खुद को फिट रखने के लिए योग करते रहें। वही योगा शिक्षिका सुनीता यादव ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होने जनमानस से अपील किया कि योग जरूर करें, योग करने से बीमारियों व दवाओं से दूर रहेगें। इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी निजामाबाद मनोज यादव वेदांगी राय अतुल यादव मानवेंद्र सिंह विपुल प्रीतम विनय व सभी अध्यापक गण मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment