हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवा मजदूर की मौत
रिर्पोट- शैलेन्द्र शर्मा
इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के रग्धूपुर गांव मंे मजदूरी करने गये युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादे कि महराजगंज थाना क्षेत्र के मंदरेपुर गांव निवासी जगदीश राम का इकलौता पुत्र 25 वर्षीय अनिल मजदूरी का काम करके के अपने परिवार का भरण पोषण करता था, 11 जून को वह क्षेत्र के रग्घूपुर गांव स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने के लिए गया था, इसी दौरान वह सरिया लेकर निर्माणधीन मकान के पास जा रहा था कि सरिया हाईटेंशन तार से टकरा गई, चपेट में आकर अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। वह अपने परिवार का कमाने वाला इकलौता लड़का था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment