24 C
en

अज्ञात कारणों के चलते त्रिलोकीगोढ़ी गांव में लगी भीषण आग,भीषण आग के चलते दो घर जलकर हुए खाक

 अज्ञात कारणों के चलते त्रिलोकीगोढ़ी  गांव में लगी भीषण आग



भीषण आग के चलते दो घर जलकर हुए खाक







तहसील मोतीपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सुजौली के त्रिलोकीगोढ़ी  गांव का मामला



बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा त्रिलोकीगोढ़ी  गांव में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई भीषण गांव के चलते द्वारा गांव निवासी बृजमोहन व सोहन के कच्चे मकान व फूस के छप्पर जलकर खाक हो गए 

इस दौरान सोहन और बृजमोहन की मां रामसागरी ने बताया कि उनके घर में रखा गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया है घर में मौजूद साइकिल व दो सोलर पैनल इसके साथ-साथ अनाज कपड़े इत्यादि जलकर खाक हो गए हैं 


ग्रामीणों के मुताबिक भीषण आग लगने के चलते गांव में हड़कंप मच गया इसके साथ-साथ तेज हवा भी चल रही थी जिससे आग फैलने की पूरी संभावना थी गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा तत्काल इंजन के सहारे आग पर कड़ी मशक्कत करने के पश्चात काबू पाया गया


आग लगने की सूचना पाकर मौके पर ग्राम पंचायत सुजौली के प्रधान राजेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का ठाठस बंधाया 


वही इस दौरान ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ने कहा कि मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है इसके साथ साथ अग्निकांड के पीड़ितों के लिए उचित व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/